देहरादून:2019 में सुर्खियों में रही इन खबरों का वैसे तो आम लोगों से कोई सीधा सरोकार तो नहीं था लेकिन इन्हें लेकर हर आमों-खास में उत्सुकता दिखाई दी. कुछ मामले राजनीतिक गलियारों से जुड़े थे तो कुछ बेहद ही दिलचस्प. तो आइए जानते हैं उन खबरों जिन्हें सबसे ज्यादा पढ़ा और पसंद किया गया.
1. दोस्त बने दुश्मन: कर्णवाल vs चैंपियन
ये मामला हरिद्वार जिले के दो बीजेपी विधायकों का है. वैसे दोनों विधायक कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन, फिर दुश्मनी की ऐसी तलवारें खींची की मामला कुश्ती के अखाड़े तक जा पहुंचा. वहीं, इस मामला जब पार्टी संगठन के पास पहुंचा तो चैंपियन को बदजुबानी और अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
2. 400 करोड़ की गुप्ता बंधुओं की शाही शादी
औली में गुप्ता बंधुओं का शादी समारोह भी खूब सुर्ख़ियों में रहा और इसकी चर्चा उत्तराखंड ही नहीं बाहर हुई. गुप्ता बंधुओं के दोनों बेटों की इस शाही शादी में करीब 400 करोड़ रुपए खर्च किए. जिसमें कई राजनेता और फिल्मी जगत की हस्तियों ने शिरकत की. वहीं, शादी के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर से लेकर मेहमानों के रुकने के लिए फाइव स्टार होटल जैसी फैसेलिटी यहां मुहैया कराई गई थी.
3. केदारनाथ में मोदी गुफा
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में साधना की थी. पीएम मोदी ने केदारनाथ स्थित रुद्र गुफा में बैठकर मेडिटेसन किया. इसलिए इस गुफा को अब मोदी गुफा के रूप में भी ज्यादा जाना जाता है. दिलचस्प बात ये है कि पीएम के इस गुफा में ध्यान लगाने के बाद इसका इतना प्रचार-प्रसार हुआ कि अबतक गुफा में ध्यान लगाने के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है.
पढ़ें-2019: उत्तराखंड का राजनीतिक सफरनामा, BJP अर्श और कांग्रेस फर्श पर
4. Man vs wild : कॉर्बेट में पीएम मोदी
साल 2019 में डिस्कवरी चैनल पर आने वाले मशहूर प्रोग्राम 'मैन वर्सेस वाइल्ड' की शूटिंग उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क में की गई. इस दौरान शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आए. ये पूरा एपिसोड कॉर्बेट में शूट हुआ. जिसे देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर देखा और खूब पसंद किया गया.
5. हवा से चलने वाली बाइक
इस साल देहरादून से छठवीं क्लास में पढ़ने वाले अद्वैत भी हवा से चलने वाली बाइक के कारण बेहद सुर्खियों में रहे. दरअसल, अद्वैत ने एक ऐसी बाइक तैयार की है जिसका इंजन कंप्रेसड एयर से चलता है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस अविष्कार के लिए अद्वैत की पीठ थपथपाई है.