उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलविदा 2019: इस साल की वो 10 बड़ी खबरें जिन्होंने बटोरी सुर्खियां

उत्तराखंड की राजनीति के लिए साल 2019 बढ़ा ही उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दौरान कुछ ऐसी घटनाएं हुई, जिन्होंने न केवल सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा बल्कि सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. आए आपको रूबरू करवाते हैं कुछ ऐसे ही टॉप-10 खबरों से.

top ten news
10 बड़ी खबरें जिन्होंने बटोरी सुर्खियां.

By

Published : Dec 26, 2019, 7:03 AM IST

Updated : Feb 5, 2020, 7:45 PM IST

देहरादून:2019 में सुर्खियों में रही इन खबरों का वैसे तो आम लोगों से कोई सीधा सरोकार तो नहीं था लेकिन इन्हें लेकर हर आमों-खास में उत्सुकता दिखाई दी. कुछ मामले राजनीतिक गलियारों से जुड़े थे तो कुछ बेहद ही दिलचस्प. तो आइए जानते हैं उन खबरों जिन्हें सबसे ज्यादा पढ़ा और पसंद किया गया.

1. दोस्त बने दुश्मन: कर्णवाल vs चैंपियन
ये मामला हरिद्वार जिले के दो बीजेपी विधायकों का है. वैसे दोनों विधायक कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन, फिर दुश्मनी की ऐसी तलवारें खींची की मामला कुश्ती के अखाड़े तक जा पहुंचा. वहीं, इस मामला जब पार्टी संगठन के पास पहुंचा तो चैंपियन को बदजुबानी और अनुशासनहीनता के चलते 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.

2. 400 करोड़ की गुप्ता बंधुओं की शाही शादी
औली में गुप्ता बंधुओं का शादी समारोह भी खूब सुर्ख़ियों में रहा और इसकी चर्चा उत्तराखंड ही नहीं बाहर हुई. गुप्ता बंधुओं के दोनों बेटों की इस शाही शादी में करीब 400 करोड़ रुपए खर्च किए. जिसमें कई राजनेता और फिल्मी जगत की हस्तियों ने शिरकत की. वहीं, शादी के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर से लेकर मेहमानों के रुकने के लिए फाइव स्टार होटल जैसी फैसेलिटी यहां मुहैया कराई गई थी.

3. केदारनाथ में मोदी गुफा
लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम में साधना की थी. पीएम मोदी ने केदारनाथ स्थित रुद्र गुफा में बैठकर मेडिटेसन किया. इसलिए इस गुफा को अब मोदी गुफा के रूप में भी ज्यादा जाना जाता है. दिलचस्प बात ये है कि पीएम के इस गुफा में ध्यान लगाने के बाद इसका इतना प्रचार-प्रसार हुआ कि अबतक गुफा में ध्यान लगाने के लिए एडवांस बुकिंग चल रही है.

10 बड़ी खबरें जिन्होंने बटोरी सुर्खियां.

पढ़ें-2019: उत्तराखंड का राजनीतिक सफरनामा, BJP अर्श और कांग्रेस फर्श पर

4. Man vs wild : कॉर्बेट में पीएम मोदी
साल 2019 में डिस्कवरी चैनल पर आने वाले मशहूर प्रोग्राम 'मैन वर्सेस वाइल्ड' की शूटिंग उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क में की गई. इस दौरान शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आए. ये पूरा एपिसोड कॉर्बेट में शूट हुआ. जिसे देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर देखा और खूब पसंद किया गया.

5. हवा से चलने वाली बाइक
इस साल देहरादून से छठवीं क्लास में पढ़ने वाले अद्वैत भी हवा से चलने वाली बाइक के कारण बेहद सुर्खियों में रहे. दरअसल, अद्वैत ने एक ऐसी बाइक तैयार की है जिसका इंजन कंप्रेसड एयर से चलता है. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी इस अविष्कार के लिए अद्वैत की पीठ थपथपाई है.

6. हरदा ने तली जलेबी, पकौड़ी, चाय लेकिन नहीं चला दांव
हरीश रावत से जुड़ी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों बेहद चर्चा में रही. लेकिन इनमें से हरदा की एक वीडियो ने सबका ध्यान अपनी तरफ सबसे ज्यादा खींचा, ये मौका पिथौरागढ़ उपचुनाव का था. जहां हरदा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार के दौरान एक चाय की दुकान पर जलेबी और पकोड़े तलते नजर आए. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ.

पढ़ें-उत्तराखंड क्रिकेट के लिए बेहतर रहा 2019, मिली कई बड़ी सौगातें

7. रुड़की की चर्चित सगाई

साल 2019 में हरिद्वार जिले के रुड़की में हुई एक सगाई भी लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी. इस सगाई में लड़का और लड़की दोनों ही 11 साल के नाबालिग थे. इस दौरान लड़की के पिता को लड़के वालों ने लाखों के जेवरात और नकदी समेत एक घोड़ा, भैंस और 5 बाइक बतौर उपहार दी. वहीं, इस खबर ने भी इस साल खूब सुर्खियां बटोरी.

8. प्याज की माला पहनकर विधानसभा में प्रदर्शन
इस साल प्याज के बढ़े दामों ने जनता के खूब आंसू निकाले. प्याज के बढ़ते दामों को लेकर देशभर में भी विपक्षी दलों ने खूब विरोध प्रदर्शन किया. लेकिन उत्तराखंड की विधानसभा में प्याज के बढ़े दामों को लेकर अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जहां कांग्रेसी विधानसभा में प्याज की माला पहनकर पहुंच गए. जो खासा चर्चाओं में रहा.

9. प्याज से हाहाकार, सस्ते प्याज के चक्कर में काटी उंगली
देशभर में प्याज के बढ़े दामों को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है. इसी बीच उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक ऐसी अनोखी घटना सामने आई थी जिसने सभी को चौंका के रख दिया. यहां सेवा दल द्वारा लोगों को सस्ता प्याज मुहैया कराने के लिए लगाए गए स्टॉल पर प्याज न मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने सेवादल के कार्यकर्ता के उंगली अपने दांतों से काट दी. हालांकि, इस व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

10. बर्फबारी के बीच घोड़ी चढ़ा दूल्हा
साल के अंत में देवभूमि में हुई जबरदस्ती बर्फबारी के बीच कई हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई. यहां घुटनों तक जमी बर्फ के बीच बारात दुल्हन की चौखट पर पहुंची थी. भारी बर्फबारी में मीलों का सफर तय करते हुए बारातियों के चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं देखी गई. बर्फबारी के बीच बारातियों के थिरकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

Last Updated : Feb 5, 2020, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details