डोईवाला: लंबे समय से वन विभाग की जमीन में रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ जरूरी कागजात बनाने में भी कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार की ओर से टोंगिया निवासियों को राजस्व ग्राम का दर्जा मिलने जा रहा है. जिसकी कवायद भी तेज हो गई है. राजस्व ग्राम का दर्जा मिलने के बाद ग्राम वासियों को उनके मूल अधिकार मिल जाएंगे.
माजरी के ग्राम प्रधान अनिल पाल ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र के चांडी, बाल कुंवारी, लच्छीवाला, सत्तीवाला के कई गांव ऐसे हैं जो कई सालों से वन विभाग की जमीन में बसे हैं. ऐसे ग्रामीण अपने मूल अधिकारों से वंचित थे. उनके जरूरी दस्तावेज भी नहीं बन पा रहे थे. बच्चों को पढ़ने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. नौकरी के संबंध में भी कई अड़चनें आ रही थी.
पढ़ें- ट्रैक्टर से विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोका