देहरादून: भाजपा मुख्यालय पर प्रदेश पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक होनी है. जिसमें मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. भाजपा मुख्यालय में होने वाली प्रदेश पदाधिकारियों की इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों को लेकर के महत्वपूर्ण चर्चा करेगी. वहीं इसके अलावा सियासी गलियारों में दायित्व को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. सूत्रों के अनुसार आज होने वाली बैठक में पार्टी के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता दायित्व को लेकर भी चर्चाएं हो सकती हैं.
इसके अलावा संगठन को मंडल स्तर और बूथ स्तर पर किस तरह से मजबूत किया जाए और एक किस तरह से आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को लेकर रणनीति तैयार की जाए, इस पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी. पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया प्रदेश कार्यालय में होने वाली यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है. जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया है.
आज BJP मुख्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों की होगी बड़ी बैठक. पढे़ं-सुरकंडा देवी में देवघर जैसा हादसा होने से बचा, रोपवे ट्रॉलियों में लटके रहे 70 लोग, टिहरी विधायक भी फंसे
वहीं इसके अलावा सियासी गलियारों में दायित्व को लेकर के भी चर्चाएं जोरों पर हैं. सूत्रों के अनुसार आज होने वाली बैठक में दायित्व को लेकर भी चर्चाएं हो सकती हैं. बताया जा रहा है कि दायित्वों को लेकर के बहुत तत्परता से सरकार और संगठन स्तर पर काम चल रहा है. आने वाले 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद उत्तराखंड में दायित्व का बंटवारा किया जा सकता है, हालांकि भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी पार्टी लाइन पर बोलते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री का अपना विशेषाधिकार है.
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का देहरादून दौरा:भाजपा के इस महत्वपूर्ण बैठक के अलावा आज एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू का देहरादून दौरा भी है. राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार द्रौपति मुर्मू आज सुबह 9 बजे देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विशेष विमान से लैंड करेंगी. जिसके बाद वे सड़क मार्ग से होते हुए 10:40 पर देहरादून कचहरी परिसर में मौजूद शहीद स्थल पर उत्तराखंड के आंदोलनकारियों और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगी. इसके बाद 11 बजे वह मुख्यमंत्री आवास के समीप सेफ हाउस में पार्टी के सभी बड़े पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों से मुलाकात करेंगी. इस कार्यक्रम के बाद वह दिल्ली वापस लौट जाएंगी.