देहरादून: राजधानी दून में पिछले 1 हफ्ते के भीतर टमाटर के दामों लगातार उछाल देखा जा रहा है. वहीं, मंडी अध्यक्ष का कहना है कि सहारनपुर से सब्जियों के आने के बाद टमाटर के दामों में वृद्धि आई है. लेकिन जल्द ही पहाड़ों से टमाटर आने लगेंगे, तो इनकी कीमतें फिर नीचे आ जाएगी.
दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि होने के बाद रोजमर्रा की वस्तुओं के दाम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. इसी कड़ी में देहरादून की सब्जी मंडियों में टमाटर इन दिनों काफी महंगा बिक रहा है. पिछले हफ्ते 20 से 25 रुपए में बिकने वाला टमाटर इस हफ्ते बाजारों में 60 से 70 रुपए किलो तक की बिक रहा है. लोगों की मानें तो थोक सब्जी मंडियों में टमाटर की कीमतें 40 रुपए हैं. लेकिन, फुटकर बाजारों में व्यापारी इसे 60-70 रुपए किलो में बेच रहे हैं.