उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में टोल टैक्स कर्मचारी को कार ने मारी टक्कर, घायल - One injured in Mussoorie accident

मसूरी में टोल टैक्स पर कार्यरत कर्मचारी को एक वाहन चालक टक्कर मारकर फरार हो गया. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

mussoorie Incident news
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 29, 2021, 7:18 AM IST

मसूरी: बीती देर शाम मसूरी के प्रवेश द्वारा कोलूखेत के टोल टैक्स पर कार्यरत कर्मचारी को एक वाहन चालक टक्कर मारकर फरार हो गया. हादसे में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको पुलिस ने 108 की माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाले कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि देहरादून से मसूरी आ रही कार को मसूरी कोलूखेत टोल टैक्स पर रोका गया, परन्तु कार चालक नहीं रुका और टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारी को टक्कर मारकर भाग गया.

पढ़ें-नशे में घुत युवक ने नैनीझील में लगाई छलांग, सैलानियों ने बचाई जान

उन्होंने कहा कि टोल टैक्स पर तैनात कर्मचारी विनीत पुत्र प्रवेश हाल निवासी टोल टैक्स कोलूखेत गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको 108 की माध्यम से अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और वाहन चालक के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details