देहरादून:राजधानी देहरादून में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग के लाख दावों के बावजूद लाइसेंसी शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग (निर्धारित मूल्य से ज्यादा) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में अब जिला प्रशासन और जिला आबकारी विभाग एक टोलफ्री नंबर जारी करने जा रहा है, जिसके माध्यम से लोग ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं. जिसमें प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
देहरादून डीएम डॉ आर राजेश कुमार के मुताबिक, एक दिन पहले ही जिला प्रशासन और आबकारी की संयुक्त टीम ने देहरादून शहर से लेकर हिमाचल बॉर्डर तक ओवर रेटिंग को लेकर छापेमारी की लेकिन ओवर रेटिंग नहीं थम रही है. ऐसे में अब इस वसूली को रोकने के लिए जल्दी एक टोलफ्री नंबर जारी किया जाएगा. टोल फ्री डेस्क को मिलने वाली सभी शिकायतों पर जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की ओर से प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.