देहरादून:प्रदेश में बढ़ती कोरोना संक्रमण की रफ्तार के मद्देनजर ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए होड़ मची हुई है. दूसरी तरफ कुछ लोग इस मुश्किल वक्त में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन को महंगे दामों में बेच रहे हैं, या तो इनकी कालाबाजारी कर रहे हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाया है.
राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारी अमित कुमार सिन्हा को इस जीवन रक्षक ऑक्सीजन और इंजेक्शनों की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए आईपीएस अधिकारी अमित कुमार सिन्हा ने बताया कि कोरोना काल में ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी पर लगाम लगाने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लगातार अस्पतालों, सर्जिकल स्टोर और ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लायरों पर नजर रख रही है. हालांकि अब तक प्रदेश से कालाबाजारी का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया है. लेकिन लोग कालाबाजारी की स्थिति में पुलिस महकमे तक अपनी शिकायत पहुंचा सकते हैं.