उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: इस टॉल फ्री नंबर पर मिलेगी पासपोर्ट से जुड़ी हर जानकारी, तो करें डायल - how to make passport

अगर आप के पास भी पासपोर्ट है या बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए इससे जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी जानकारी लेना अब बेहद आसान हो गया है. देरी है तो सिर्फ एक नंबर डायल करने की.

dehradun
पासपोर्ट की जानकारी.

By

Published : Jan 14, 2020, 5:11 PM IST

देहरादून:अब आपको अपने पासपोर्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. आम जनता की सहूलियत के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है, जिस पर संपर्क कर आप अपने पासपोर्ट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी ले सकते हैं.

पासपोर्ट की जानकारी.

पढ़ें-उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को सुधारने में लगी मोदी सरकार, जारी किए 182 करोड़

बता दें कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए टॉल फ्री नम्बर 1800-258- 1800 पर संपर्क कर आप अपने पासपोर्ट के स्टेटस से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए महज आपको अपना पासपोर्ट फाइल नंबर और जन्मतिथि बतानी होगी. आम जनता की सहूलियत के लिए विदेश मंत्रालय ने इस टोल फ्री नंबर के लिए अपने केंद्र कार्यालय में कॉल सेंटर खोला है.

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी देहरादून ऋषि आंगर ने बताया कि इस टोल फ्री नंबर के शुरू होने से अब पासपोर्ट आवेदकों को हर छोटी-बड़ी जानकारी के लिए पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. इसके माध्यम से पासपोर्ट आवेदक पासपोर्ट का मौजूदा स्टेटस, पुलिस जांच और पासपोर्ट डिस्पैच प्रक्रिया से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी अपने फोन पर ही ले सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details