उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूलों में Covid गाइडलाइन के उल्लंघन, पेरेंट्स इस नंबर पर कर सकते हैं Complaint - Uttarakhand Education Department News

शिक्षा निदेशालय की ओर से एक टोल फ्री नंबर 1800-180-4132 जारी किया गया है. जिस पर अभिभावक स्कूलों में कोविड-19 लाइन का पालन न होने की स्थिति में शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

uttarakhand news
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Aug 8, 2021, 9:19 AM IST

देहरादून: कोरोना के मामले कम होने के बाद बीते 2 अगस्त से प्रदेश सरकार ने कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया है. वहीं, अब सरकार आगामी 16 अगस्त से कक्षा छह से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है.

ऐसे में स्कूलों में कोविड-19 का सख्ती से पालन हो इस बात का ख्याल रखते हुए शिक्षा निदेशालय की ओर से एक टोल फ्री नंबर 1800-180-4132 जारी किया गया है. जिस पर अभिभावक स्कूलों में कोविड-19 लाइन का पालन न होने की स्थिति में शिकायत दर्ज करा सकेंगे. वहीं शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि इस टोल फ्री नंबर को जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि निदेशालय के पास अभिभावकों के माध्यम से उन स्कूलों की जानकारी पहुंच सके.

पढ़ें-छात्र-छात्राओं को जल्द मिलेंगी निशुल्क किताबें, बच्चों के खातों में भेजे जा रहे रुपए

जहां कोविड-19 की गाइडलाइन का सही तरह से पालन नहीं हो रहा है. वहीं यदि किसी कारणवश अभिभावक इस टोल फ्री नंबर पर शिकायत नहीं कर पाते हैं तो अभिभावक सीधे अपने जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी संबंधित स्कूल के विषय में शिकायत दे सकते हैं.गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड शासन की ओर से स्कूलों के लिए जो गाइडलाइन जारी की गई है.

उसके तहत सभी स्कूलों में स्कूल स्टाफ के साथ ही छात्रों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन को यह भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि सभी कक्षाओं में छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details