देहरादून: कोरोना के मामले कम होने के बाद बीते 2 अगस्त से प्रदेश सरकार ने कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया है. वहीं, अब सरकार आगामी 16 अगस्त से कक्षा छह से लेकर कक्षा आठवीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है.
ऐसे में स्कूलों में कोविड-19 का सख्ती से पालन हो इस बात का ख्याल रखते हुए शिक्षा निदेशालय की ओर से एक टोल फ्री नंबर 1800-180-4132 जारी किया गया है. जिस पर अभिभावक स्कूलों में कोविड-19 लाइन का पालन न होने की स्थिति में शिकायत दर्ज करा सकेंगे. वहीं शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि इस टोल फ्री नंबर को जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि निदेशालय के पास अभिभावकों के माध्यम से उन स्कूलों की जानकारी पहुंच सके.