देहरादूनः उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
तीन पहाड़ी जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी, मैदान में मौसम साफ - उत्तराखंड मौसम समाचार
उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहेगा.
देहरादून
ये भी पढ़ेंः सरकार भूली तो गौरी के ग्रामीणों ने कर दिया तप्तकुंड का पुनर्निर्माण, 8 सालों से कर रहे थे मांग
वहीं देहरादून में मौसम विभाग के मुताबिक आसमान साफ रहेगा. देहरादून का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिन के समय तेज धूप खिली रहेगी. फिलहाल मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की है.