सरकार के 3 साल पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का निशाना
⦁ त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस, बीजेपी सरकार के इन तीन सालों की रिपोर्ट पर बात करेगी. जहां नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश प्रेस वार्ता के जरिए सरकार की नाकामियों को बताएंगे.
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण का सरकार पर निशाना
⦁ उत्तरकाशी में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण प्रेस वार्ता करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश सरकार की तीन साल के कार्यकाल की नाकामी सामने रखेंगे.
उत्तराखंड में आज क्या कुछ रहेगा खास. त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पर गोविंद सिंह कुंजवाल
⦁ प्रदेश सरकार की तीन सालों की असफलता को लेकर अल्मोड़ा में कांग्रेस प्रेस वार्ता करेगी. जिसमे जागेश्वर कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल और अल्मोड़ा के पूर्व विधायक मनोज तिवारी समेत कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.
धन सिंह रावत करेंगे श्रीनगर पेयजल योजना का लोकार्पण
⦁ प्रोटोकाल मंत्री धन सिंह रावत आज श्रीनगर दौरे पर रहेंगे. जहां पर वे श्रीनगर शुद्ध पेयजल योजना का लोकार्पण करेंगे.
कोरोना वायरस के चलते नैनीताल चिड़ियाघर 31 मार्च तक के लिए बंद
⦁ देश और दुनिया में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. जिसका असर नैनीताल के चिड़ियाघर पर भी पड़ा है. पार्क प्रशासन ने एतिहातन नैनीताल चिड़ियाघर आज से 31 मार्च तक के लिए पर्यटकों के लिए बंद कर दिया है.
खेल स्टेडियम और बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण को लेकर बैठक
⦁ नानकमत्ता में खेल स्टेडियम और पर्वतीय उत्थान समिति के बहुउद्देश्यीय भवन निर्माण प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश सरकार के शासकीय अवरोध को दूर करने के लिए दोनों ही प्रदेशों के अधिकारियों की होगी मीटिंग.
आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
⦁ उत्तराखंड में आज से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज बदलने जा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो सूबे में बारिश हो सकती है. जबकि, बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है.
दिल्ली में CM त्रिवेंद्र करेंगे उत्तराखंड भवन का शिलान्यास
⦁ बुधवार को त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाने थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस मौके पर दिल्ली में मौजूद रहेंगे. जहां वे दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखंड भवन का शिलान्यास करेंगे. साथ ही केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात का कार्यक्रम है.