बीजेपी में शामिल होंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया
⦁ मध्य प्रदेश में बीते लंबे समय से कमलनाथ और सिंधिया के बीच की खींचतान के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. जबकि, सिंधिया के साथ ही कांग्रेस के कई विधायकों ने भी इस्तीफे दिए हैं. जबकि, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे के बाद माना जा रहा है कि वो अब बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. सूत्रों की मानें तो आज सिंधिया बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.
मातृसदन परमाध्यक्ष शिवानंद का अनशन
⦁ मातृसदन परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद सरस्वती ने होली के दिन यानी मंगलवार से गंगा रक्षा को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दी. मातृसदन के ब्रह्मचारी संत आत्मबोधानंद ने अपने अनशन को विराम दे दिया है. इस दौरान वे एक दिन में बिना नींबू, नमक और शहद वाला केवल पांच गिलास पानी लेंगे. धीरे-धीरे इस पानी की मात्रा भी कम करके चम्मच कर देंगे. अंत में जल भी त्याग करके अपनी आत्मा को परम तत्व में विलीन करेंगे.
उत्तराखंड में आज की खबरों पर एक नजर. होली मिलन कार्यक्रम
⦁ देशभपर में रंगों का त्योहार होली का पर्व धूमधाम से मनाया गया, लेकिन कई जगहों पर अभी भी होली का जश्न मनाया जा रहा है. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित होगा.
परेड ग्राउंड से अधोईवाला शिफ्ट होगा धरना स्थल
⦁ देहरादून स्थित परेड मैदान से धरना स्थल अधोईवाला शिफ्ट हो जाएगा. नगर मजिस्ट्रेट ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं. यातायात सुरक्षा के मद्देनजर ये निर्णय लिया गया है. अब नया धरना अधोईवाला होगा. उप नगर आयुक्त की ओर से प्रस्तावित अधोईवाला के खसरा संख्या 196 और 205 में धरना स्थल बनाया जाएगा. सिटी मजिस्ट्रेट की मानें तो आज से परेड मैदान में कोई धरना नहीं होने दिया जाएगा और धरना-प्रदर्शन की अनुमति अधोईवाला के लिए ही दी जाएगी.
पूर्णागिरि धाम में मेले का आगाज
⦁ चंपावत के सुप्रसिद्ध माता पूर्णागिरि धाम में लगने वाले मेले का आज से आगाज होगा. इस बार यह मेला 97 दिनों तक चलेगा. उद्घाटन मौके पर विधायक कैलाश गहतोड़ी और जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी कार्यक्रम में शिरकत कर सकते है.
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज
⦁ उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. जबकि, हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है. वहीं, पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. उधर, मैदानी इलाकों में बादल छाए रहेंगे.