देहरादूनः उत्तराखंड में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है. राजधानी देहरादून की बात करें तो बीते दिन पेट्रोल 74.36 और डीजल 63.98 रुपये प्रति लीटर था. आज पेट्रोल के दाम में 4 पैसे और डीजल के दाम में 2 पैसों की बढ़ोत्तरी हुई है. आइए प्रदेश के अन्य शहरों के दाम भी जानते हैं.
देहरादून
तेल | कल के दाम (प्रति लीटर) | आज के दाम (प्रति लीटर) |
---|---|---|
पेट्रोल | ₹ 74.36 | ₹ 74.40 |
डीजल | ₹ 63.98 | ₹ 64.00 |