देहरादून:उत्तराखंड में मंगलवार यानि आज मौसम करवट ले सकता है. उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रदेश भर के अधिकतर जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. जबकि विभिन्न जिलों में हल्की बारिश से लेकर बर्फबारी भी हो सकती है. नया साल आने के बाद यह पहला मौका है जब राज्य भर में बारिश और बर्फबारी को लेकर मौसम संकेत दे रहा है.
उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, आसमान में छाए रहेंगे बादल - Uttarakhand snowfall
Uttarakhand Snowfall प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सकता है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया है. साथ ही प्रदेश के कुछ जिलों में आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 9, 2024, 7:32 AM IST
|Updated : Jan 9, 2024, 7:39 AM IST
राज्य में मौसम विभाग ने नए साल के दूसरे हफ्ते में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद लगाई है. मंगलवार को प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य भर के विभिन्न जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि कई जगह पर हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. वहीं दूसरी तरफ करीब 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की भी संभावना है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का इंतजार कर रहे किसानों के लिए मौसम विभाग की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है.
पढ़ें-जंगल भुगत रहे बारिश और बर्फबारी नहीं होने का नतीजा, आग धधकी, धुएं का गुबार
खास बात यह है कि राज्य अधिकतम जिले मौसम की करवट लेने से प्रभावित रहेंगे. मौसम विभाग की तरफ से राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में खासतौर पर हल्की बारिश और बर्फबारी के संकेत दिए गए हैं. इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है.राजधानी देहरादून में भी मंगलवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कई जगह पर गरज के साथ हल्की बारिश भी सकती है. देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट की संभावना है. उम्मीद लगाई जा रही है बारिश होने से तापमान में गिरावट आ सकती है.