देहरादून:उत्तराखंड में साल का आखिरी दिन बारिश और बर्फबारी के लिहाज से उम्मीदों भरा है. दरअसल, मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की आशंका व्यक्त की है. उधर मैदानी जिलों के लिए भी मौसम विभाग ने घना कोहरा होने के चलते एहतियात बरतने के सुझाव दिए हैं.
उत्तराखंड में दिसंबर का महीना बारिश और बर्फबारी के लिहाज से कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि महीने के अंत में कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. हालांकि अब तक राज्य में अच्छी बारिश और बराबरी रिकॉर्ड नहीं की गई है, लेकिन साल के अंतिम दिन अब प्रदेश वासियों को ही नहीं बल्कि पर्यटकों को भी राज्य के ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी का इंतजार है. हालांकि मौसम विभाग इस दिशा में कुछ अच्छे संकेत दिए हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो साल के आखिरी दिन कुछ जगहों पर बारिश तो ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
पढ़ें-नेचुरल डिजास्टर से बचने की 'गारंटी' डॉप्लर! उत्तराखंड में लगेंगे पांच छोटे रडार, प्रस्ताव पर मुहर का इंतजार
यानी साल के आखिरी दिन पर्यटकों के चेहरे खिल सकते हैं.मौसम विभाग की तरफ से उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की गई है. इन तीन जिलों के कई क्षेत्र बारिश और बर्फबारी से प्रभावित हो सकते हैं.उधर दूसरी तरफ मैदानी जिलों की बात करें तो पिछले 72 घंटे से लगातार कोहरे का सितम काफी ज्यादा बढ़ गया है. खासतौर पर उत्तराखंड के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कई क्षेत्र घने कोहरे से प्रभावित दिख रहे हैं.
मौसम विभाग की मानें तो इन दोनों ही जिलों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने इन दोनों जिलों के लिए एहतियातन चेतावनी जारी की है.राजधानी देहरादून की बात करें तो साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर को आसमान साफ रहने की उम्मीद है, सुबह के समय कुछ जगहों पर हल्के कोहरे का असर दिख सकता है. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तो न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.