उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के इन चार जिलों में झमाझम बारिश का अंदेशा, येलो अलर्ट जारी

Today Weather Update in Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश के चार जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने कुछ जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने का अंदेशा जताया है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 15, 2023, 8:45 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. वहींइन दिनों उत्तराखंड में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. धीरे-धीरे नदी नालों का जलस्तर कम हो रहा है. वहीं वीकेंड होने से प्रदेश के पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का हुजूम उमड़ पड़ा है. उत्तराखंड में मौसम विभाग ने फिर बारिश का अंदेशा जताया है. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट भी जारी किया है.

मौसम विभाग ने जताया बारिश का पूर्वानुमान:गौर हो कि प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. प्रदेश के पहाड़ी जिले में दिन में धूप खिल रही है और सुबह-शाम ठंड पड़ने लगी है.मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में बदलता देखने को मिलेगा. साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के उत्तराखंड के अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत व उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावनाएं जताई है. राज्य के देहरादून,हरिद्वार,पौड़ी,टिहरी,उत्तरकाशी,रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
पढ़ें-अक्टूबर में उठाना चाहते हैं बर्फबारी का लुफ्त, तो चले आएं उत्तराखंड, मौसम विभाग ने बताया कब और कहां गिरेगी बर्फ

राजधानी में आसमान में छाए रहेंगे बादल:जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है, साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही सायं आसमानी बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.बता दें कि प्रदेश के पहाड़ी जिलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है और हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं प्रदेश के मैदानी इलाकों में दिन में धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details