देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल में बदल रहा है. सुबह-शाम ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. जबकि सुबह धूप खिलने के बाद दिन में आसमान में बादल मंडरा रहे हैं. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आज फिर बारिश की संभावना जताई है.हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने रहेंगे. कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं और अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहने से लेकर कहीं-कहीं बूंदाबांदी के आसार हैं.
प्रदेश के इन नौ जिलों में उमड़-घुमड़ कर बरसेंगे बदरा, रहिए सतर्क - Uttarakhand rain alert
Uttarakhand weather update उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों से मानसून विदा होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश के पर्वतीय जिलों में अभी भी रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों में बारिश का अंदेशा जताया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 9, 2023, 8:44 AM IST
|Updated : Oct 9, 2023, 8:50 AM IST
गुलाबी ठंड ने दी दस्तक:गौर हो कि प्रदेश में इन दिनों मौसम सुहावना बना हुआ है. गुलाबी ठंड का पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. कुमाऊं मंडल के पर्यटक स्थलों की बात करें तो रामनगर, नैनीताल, भीमताल, कैंची, अल्मोड़ा, कौसानी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और लोहाघाट-चंपावत का रुख कर रहे हैं. जहां इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी, टिहरी और धनोल्टी में भी पर्यटकों की तादाद काफी बढ़ गई है.
पढ़ें-केदारनाथ यात्रा में मौसम बन रहा बाधक, हेली नहीं भर पा रहे उड़ान, श्रद्धालु परेशान
इन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान:वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के देहरादून,उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज व चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है. जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी देहरादून में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. बता दें कि