देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज फिर कुछ पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.
उत्तराखंड के इन चार जिलों में बरस सकते हैं बदरा, रहिए अलर्ट - Uttarakhand weather
Uttarakhand Rain Alert प्रदेश के कई पहाड़ी जिलों से मानसून की विदाई नहीं हुई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार पहाड़ी जिले में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है. साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में आसमान में बादल छाए रहने का अंदेशा जताया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 3, 2023, 8:23 AM IST
देहरादून में छाए रहेंगे बादल:प्रदेश के कई जिलों में वर्षा का क्रम नहीं थमा है. जहां कभी धूप खिल रही है तो कभी बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश के चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश का अंदेशा जताया है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें तो आज आसमान मुख्यतः साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
पढ़ें-आराकोट बंगाण क्षेत्र में सेब की पैदावार पर मौसम की मार, 50 फीसदी फसल को नुकसान
रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी:गौर हो कि प्रदेश में मानसून के विदा होने के बाद नदी-नालों का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है. वहीं अभी भी प्रदेश के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है और उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं इन दिनों प्रदेश के पर्यटक स्थलों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है. जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. बताते चलें कि इस मानसून सीजन में बारिश ने प्रदेश में काफी कहर ढाया है. कई संपर्क मार्गों को दुरुस्त करने का काम संबंधित विभागों द्वारा किया जा रहा है. जबकि इस मानसून सीजन ने कई लोगों को बेघर कर दिया है.