उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन आठ जिलों में भारी बारिश का अंदेशा, रहिए सतर्क - Uttarakhand weather update

Uttarakhand Weather Update मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के आठ पहाड़ी जिलों में बारिश हो सकती है. साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में आसमानी बिजली चमकने और गरज के साथ तेज बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 2, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Oct 2, 2023, 11:04 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में भले ही मानसून ने विदाई हो गई हो, लेकिन लोगों को अभी बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज फिर प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावनाएं जताई हैं. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है.

प्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश:गौर हो कि प्रदेश में रुक-रुक के बारिश हो रही है. जिससे तापमान में गिरावट आ गई है. वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के आठ पहाड़ी जिलों में बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है. लेकिन मौसम विभाग ने बारिश को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं बात राजधानी देहरादून की करें ते आज आसमान मुख्यतः साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ में गरज वाले बादल विकसित हो सकते हैं.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में मौसम हुआ सुहावना, सायंकालीन आरती में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

सैलानियों से गुलजार हिल स्टेशन:बता दें कि प्रदेश में रोजाना धूप, छांव और बारिश देखने को मिल रही है. वहीं मानसून के बाद प्रदेश में चारों ओर हरियाली देखने को मिल रही है और देश-विदेश से आए सैलानी मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वीकेंड पर प्रदेश के हिल स्टेशन सैलानियों से गुलजार रहे. जिससे स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए दिखाई दिए.

Last Updated : Oct 2, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details