देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारी बारिश से मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रुद्रप्रयाग में बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. वहीं चौकी फाटा के अंतर्गत तरसाली के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मौसम विभाग द्वारा रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने का अनुरोध किया है.
मुख्यमंत्री धामी ने जिला प्रशासन और एसडीआरएफ को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वह स्वयं संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर स्थिति पर नजर रख रहे हैं. गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम अभी लोगों को राहत देने के मूड में नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 10 अगस्त से लेकर 14 अगस्त टिहरी, देहरादून और पौड़ी जनपद में भारी बारिश का अंदेशा जताया है.
साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों को लिए रेड अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने 10 व 11 अगस्त यानी आज चंपावत और नैनीताल में मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान जताया है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया.
काशीपुर में डीएम ने पुल का किया निरीक्षण
पढ़ें-उत्तराखंड में भारी बारिश का Red Alert, खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, 4 NH और 5 बॉर्डर रोड बंद
वहीं रुद्रप्रयाग में चौकी फाटा के अंतर्गत तरसाली के पास पहाड़ी से मलबा गिरने से केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया है. वहीं बीते दिन जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना दी गई कि तरसाली क्षेत्र में एक व्यक्ति फंस गया है. जिसके बाद एसडीआरएफ की बचाव टीम तुरंत बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंची. टीम ने देखा कि एक आदमी नदी की दो धाराओं के बीच फंसा हुआ है, जिसे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाल लिया गया.
काशीपुर में डीएम ने किया निरीक्षण: काशीपुर में जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बीते रोज सरवरखेड़ा के पास ढेला नदी के बहाव के कारण पुल के क्षतिग्रस्त एप्रोच का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एनएच के अधिकारियों को जल्द कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने एक साइड का काम पूरा होने तक यातायात को डायवर्ट रखने के निर्देश पुलिस विभाग को दिए.
हल्द्वानी में आपदा राहत कार्य तेज: हल्द्वानी में भारी बारिश के बाद आपदा राहत बचाव कार्य जारी हैं. हल्द्वानी नगर निगम के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि 13 वार्ड में 1000 पर्यावरण मित्रों और 330 मजदूरों को साफ सफाई और मलबा हटाने के काम में लगाया गया है. नगर निगम ने 5 जेसीबी मशीन और 8 ट्रैक्टरों को मैदान में उतारा है. आपदाग्रस्त क्षेत्र में रुके हुए पानी की निकासी करने का काम जारी है. नाले में आए हुए कूड़े को हटाने, साफ सफाई, कीटनाशक का छिड़काव समेत अन्य कार्यों की जिम्मेदारी सफाई नायकों को दी गई है. रसिया नाली से ज्यादा तबाही लालडांट रोड और कालाढूंगी रोड में हुई है.