देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख है. भारी बारिश से लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं. कमोवेश प्रदेश में एक जैसे हालात बने हुए हैं. जहां पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार भूस्खलन और मैदानी क्षेत्रों में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. वहीं भारी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन के साथ ही एनडीआरएफ को अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं चमोली में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग और पुरसारी के पास पहाड़ी से मलबा आने से बाधित हो गया था. कई घंटों की मशक्कत के बाद नंदप्रयाग के पास अवरुद्ध सड़क मार्ग सभी प्रकार के वाहनों के लिए खोल दिया गया है.
श्रीनगर में उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय क्षतिग्रस्त: ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल में भारी बारिश से उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन पूरी तरह जमींदोज हो गया.वहीं भवन से सटे स्कूल का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. शिक्षा विभाग ने इसके लिए लोनिवि द्वारा भवन के नीचे पार्किंग के लिए की गई खुदाई को वजह बताया है. वहीं स्थानीय लोगों ने स्कूल को शिफ्ट करने की मांग की है.
हिंडोलाखाल में भूस्खलन की चपेट में आया उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय
टिहरी में घर पर गिरा मलबा:टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा के नेलचामी पट्टी के सुमार्थ गांव के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के चलते एक मकान मलबे की चपेट में आ गया.वहीं मलबे की चपेट में आने से एक बुजुर्ग घायल हो गया. जिसे ग्रामीणों की मदद से मलबे से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं परिवार के लोग घर छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं. वहीं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने घटना का संज्ञान लेते हुए एसडीएम को तुरंत मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-रोली गांव के आपदा पीड़ितों का कोई सुधलेवा नहीं, मदद के लिए तरसे लोग
हल्द्वानी में भारी बारिश से मार्ग बंद:हल्द्वानी के कुमाऊं मंडल में लगातार बारिश से आपदा जैसे हालात बने हैं. बारिश से खासा नुकसान सड़कों को हो रहा है. मूसलाधार बारिश के चलते कई सड़कों में गड्ढे बन गए हैं, जिनमें जलभराव हो रहा है. जिन सड़कों में गड्ढे बने हैं उनमें अधिकतर सड़कें लोक निर्माण विभाग की हैं.लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार का कहना है कि जहां से भी सड़कों में गड्ढे की शिकायतें मिल रही हैं, उनको तुरंत ही भरने के आदेश दिए गए हैं. वहीं गड्ढों को भरने का काम भी किया जा रहा है. मार्गों पर डामरीकरण को लेकर अभी समय अनुकूल नहीं है क्योंकि लगातार तेज बारिश हो रही है. जल्द मार्गों को दुरुस्त किया जाएगा.
पढ़ें-पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से तबाही! आपदा प्रबंधन ने गड़ाई नजरें, विधायक के घर में घुसा पानी
रामनगर में नाले में अतिक्रमण:रामनगर में सरकारी नाले पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. ग्राम भल्लापुर क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने नाले से अतिक्रमण हटाने की मांग की.बरसात के दौरान नाले का पानी ग्रामीणों के घर में घुस रहा है. वहीं उनकी जमीनों का भी कटाव होने लगा है.उन्होंने कहा कि इस संबंध में कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए मौके पर नायब तहसीलदार को भेजने के साथ ही निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए हैं. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
चमोली में बारिश से मार्ग लगातार हो रहे बाधित:नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के पास बंद मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के पास मलबा आने के कारण बाधित हो गया था. वहीं कर्णप्रयाग-गैरसैंण मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए खुल गया है, मार्ग बीते दिन कालीमाटी के पास बाधित हुआ था.