भारी बारिश से रानीखेत कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे गैरसैंण में ध्वस्त गैरसैंण:रानीखेत कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे गैरसैंण के आगे कालीमाटी में पूरी तरह टूट गया है. इस हाईवे पर कनेक्टिविटी बंद हो गई है. नेशनल हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी है. एनएच जिस तरह क्षतिग्रस्त हुआ है उसे देखकर लग रहा है कि इसे बनाने में काफी समय लगेगा.
गैरसैंण से कर्णप्रयाग रानीखेत और रामनगर की यात्रा रुकी: गैरसैंण के कालीमाटी में नेशनल हाईवे टूटने से रानीखेत कर्णप्रयाग और रामनगर कर्णप्रयाग की आवजाही बंद हो गई है. इसी मार्ग से कर्णप्रयाग होते हुए चौखुटिया और द्वाराहाट होकर रानीखेत पहुंचते हैं. चौखुटिया, मासी, भिकियासैंम और भतरौंजखान होते हुए यही नेशनल हाईवे रामनगर तक जाता है.
रानीखेत कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे का ध्वस्त हिस्सा उत्तराखंड में रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है, जो लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. मानसून भारी बारिश से नदी नाले रौद्र रूप धारण किए हुए हैं. वहीं भारी बारिश के कारण कई संपर्क मार्ग लगातार बाधित हो रहे हैं. जिस कारण लोगों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है. वहीं भारी बारिश में लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौर हो कि बीते कई दिनों से प्रदेश में बारिश ने लोगों को मुश्किलों को बढ़ा रखा है. पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर गिरने से सिलसिला जारी है. जिससे लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारी बारिश से गैरसैंण-कर्णप्रयाग-NH 109 का एक हिस्सा बह गया है. जिस कारण हाईवे के दोनों ओर वाहन फंस गए हैं. मौके की तस्वीरें साफ कर रही हैं कि हालात कितने खराब हैं. हाईवे के एक हिस्से का नामोनिशान मिट गया है.
पढ़ें-कब बदलेंगे हालात! बदहाल भीड़ापानी-नाई मोटर मार्ग, 'गड्ढों' पर ग्रामीण कर रहे 'सफर'
उत्तराखंड राज्य के देहरादनू , टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत तथा उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है. साथ ही इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के साथ बारिश की तेज बौछारें पड़ सकती हैं. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.