उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी - मौसम विभाग की भविष्यवाणी

प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है. प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 25, 2023, 2:11 PM IST

बारिश और बर्फबारी

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है. राज्य के अधिकतर जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ काले बादल दिखाई दे रहे हैं. खास बात यह है कि ऊंचे स्थानों पर पड़ रही बर्फबारी के कारण तापमान में भी गिरावट देखी गई है.

राजधानी देहरादून में आज सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. इस दौरान बारिश के कारण तापमान में भी कमी महसूस की गई है. हालांकि मौसम को लेकर यह बदलाव केवल देहरादून तक ही सीमित नहीं है, बल्कि राज्य के दूसरे जिलों में भी बारिश और ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाते हुए शनिवार को कई स्थानों पर बारिश की बात कही थी. मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है. राज्य के तमाम जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. जहां तक पहाड़ी जिलों का सवाल है तो पहाड़ी जिलों में भी बारिश हो रही है. ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी देखी जा रही है.
पढ़ें-राष्ट्रीय राफ्टिंग में सेना और बीएसएफ का दबदबा, देवप्रयाग में आयोजित हुई प्रतियोगिता

केदारनाथ में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बर्फबारी का जारी है. मौसम विभाग पहले ही साफ कर चुका है कि 25 मार्च तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश जारी रहेगी जबकि 26 मार्च से बारिश में कुछ कमी आएगी. हालांकि 26 और 27 मार्च को भी पहाड़ी जनपदों में बारिश का आकलन किया गया है. ऊंचे स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने की उम्मीद जताई गई थी. वहीं इस सबके बीच बर्फबारी के कारण पहाड़ों पर ठंड बढ़ी है. जबकि कुछ जगहों पर शीतलहर का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है. अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण जहां लोग मार्च में गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं तो वहीं बर्फ बारी के कारण ऊंचे स्थानों पर दिक्कतें बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details