देहरादून: प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में आज मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गर्जन के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद के 3,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
मौसम: पहाड़ी जिलों में आज हो सकती है बारिश और बर्फबारी - उत्तराखंड में आज हल्की बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के अधिकांश पहाड़ी हिस्सों में गर्जन के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
today-weather-update-in-uttarakhand
ये भी पढ़ेंःसल्ट उपचुनाव को लेकर हुई भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, जल्द होगी उम्मीदवार की घोषणा
वहीं, दूसरी तरफ देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल जनपद के अनेक स्थानों में भी आज कहीं- कहीं 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.