देहरादून: प्रदेश में मौसम के मिजाज में हर रोज परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के चार जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. बाकी के जिलों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा.
उधर प्रदेश के मैदानी इलाकों में में दिन-ब-दिन तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बात करें अगर प्रदेश के तापमान की तो आज का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.