देहरादून: प्रदेश में मौसंम दिन-ब-दिन करवटें बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते प्रदेश के पांच जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. खासकर पहाड़ी और इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही शेष अन्य जिलों में भी बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं प्रदेश में आज अधिकतम तापनान 31 डिग्री सेल्लियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्लियस के बीच रहेगा.
ये भी पढ़ें:रेलमंत्री ने खरीदी उत्तराखंड के जनजातीय कारीगरों की बनाई ड्रेस