उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश के तीन जनपदों में भारी बारिश का अंदेशा, ऑरेंज अलर्ट जारी

आज प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, तीन जिलों में भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है.

uttarakhand
उत्तराखडं में आज का मौसम

By

Published : Mar 7, 2021, 6:44 AM IST

देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज दिन-ब-दिन बदल रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिल सकता है. तीन जिलों में गरज के साथ भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

उधर पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.बात करें अगर प्रदेश के तापमान की तो आज अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

ये भी पढ़ें: राजनीतिक अस्थिरता पर हरदा का तंज, कुछ लोग दिल्ली में तो कोई मुंबई में नहा-धोकर तैयार

मौसम विभाग के अनुमान के तहत आज प्रदेश के अधिकार हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. वहीं, 3,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. उधर पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से इन जनपदों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

विभिन्न इलाकों में आज का तापमान...

उत्तराखडं में आज का तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details