देहरादून: प्रदेश में मौसम का मिजाज दिनों-दिन बदलता जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के ग्याहर जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना जताई है. साथ ही चार जनपदों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है. वहीं, अन्य जनपदों का मौसम शुष्क बना रहेगा. बात करें अगर प्रदेश के तापमान की तो आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड की जेलों में जेल अधीक्षकों की भारी कमी, 200 पदों पर होगी भर्ती
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, पिथौरागढ़ बागेश्वर, अल्मोड़ा और नैनीताल गरज के साथ हल्की बरिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, देहरादून और टिहरी के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी जताई है. इसके अलावा 3,000 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. विशेषकर उत्तरकाशी चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ का नाम शामिल है.
मौसम विभाग का मानना है कि तापमान में रोजाना बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. बीते दिन देहरादून और पंतनगर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया.
विभिन्न इलाकों में आज का तापमान...