उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: आज फिर बिगड़ सकता है मौसम, चमोली समेत पांच जिलों में बारिश की संभावना

प्रदेश के पांच जिलों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क बना रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही दो जिलों में कोहरे से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

uttarakhand
उत्तराखंड मौसम समाचार

By

Published : Feb 17, 2021, 6:44 AM IST

देहरादून: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के तहत आज पश्चिमी विक्षोभ का असर प्रदेश के पांच जिलों में देखने को मिल सकता है. साथ ही ऊंचाई वाले दूरस्थ इलाकों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बात करें प्रदेश के आज के तापमान की तो अधिकतम ताममान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

ये भी पढ़ें: 18 मई को खुलेंगे बदरी विशाल के कपाट, नरेंद्रनगर राजदरबार में तय हुई तिथि

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश और बर्फ होने के आसार हैं. वहीं, राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा. विशेषकर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद में सुबह और शाम के वक्त हल्का कोहरा रहेगा, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

विभिन्न इलाकों में आज का तापमान...

उत्तराखंड मौसम समाचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details