देहरादून: प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज पश्चिमी विक्षोभ के चलते तीन पर्वतीय जिलों में एक बार फिर हल्की बर्फबारी और बूंदाबांदी हो सकती है. विशेषकर गढ़वाल मंडल के 2,500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में आज मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. शेष अन्य जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा.
वहीं बात करें अगर तापमान की तो आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले दूरस्थ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. ऐसे में मौसम विभाग की ओर से इन इलाकों के लोगों को अधिक सावधानी बरतने की चेतावनी जारी की गई है.