उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मौसम: आज दिन में निकलेगी धूप, लोगों को मिलेगी ठंड से निजात

मौसम विभाग ने आज प्रदेश का मौसम साफ रहने की संभावना जताई है. प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आज मौसम शुष्क रहेगा. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, सर्द हवाएं लोगों की मुश्किलें थोड़ा बढ़ा सकती हैं.

uttarakhand
आज दिन में निकलेगी धूप

By

Published : Nov 4, 2020, 6:51 AM IST

देहरादून: बीते 4 दिनों से प्रदेश में रोजाना मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा था और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. उधर आज प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जिलों की बात करें तो यहां का मौसम शुष्क बना रहेगा. बात करें अगर प्रदेश के तापमान की तो आज का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.

ये भी पढ़ें: देहरादून: मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग का शिकंजा, कई दुकानों से लिये गए सैंपल

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत आज प्रदेश में मौसम का मिजाज साफ रहेगा. दिन में खिली धूप लोगों को राहत पहुंचाएगी. बात करें अगर राजधानी देहरादून की तो यहां आज भी आंशिक रूप से बादल छाए रहने से मौसम शुष्क बना रहेगा. दिन में थोड़ी धूप रहेगी, लेकिन सर्द हवाएं लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकती हैं.

जानिए इन जगहों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान...

आज दिन में निकलेगी धूप

ABOUT THE AUTHOR

...view details