देहरादून: एक बार फिर मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है. आज से ठीक 7 साल पहले 16-17 जून को ही कुदरत ने केदारनाथ में तबाही मचाई थी. एक बार फिर से मौसम विभाग ने प्रदेश सरकार और एसडीआरएफ को एडवाइजरी जारी की है कि प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ साथ तेज हवाओं का चलना शुरू हो सकता है लिहाजा सभी तरह की सतर्कता बनाए रखें. इसके साथ ही कच्चे पेड़ों, बिजली के खंभों और संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें.
गौर हो कि आज प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में आज गरज-चमक के साथ बरिश होने के आसार हैं तो वहीं, कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं.
मौसम विज्ञान ने राज्य के नैनीताल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जैसे इलाकों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं, राज्य के कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उधर, प्रदेश की राजधानी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आज का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमाम 21.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.