उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में आज तेज हवाओं के साथ बरसेंगे बदरा, एडवाइजरी जारी - देहारदून हिंदी समाचार

मौसम विभाग ने आज राज्य के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की आशंका जताई है. कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. 18-19 जून को राजधानी देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने की संभावना है.

weather update
उत्तराखंड में मौसम का हाल

By

Published : Jun 16, 2020, 8:37 AM IST

Updated : Jun 16, 2020, 11:59 AM IST

देहरादून: एक बार फिर मौसम विभाग ने 16 और 17 जून को भारी बारिश के साथ तेज हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की है. आज से ठीक 7 साल पहले 16-17 जून को ही कुदरत ने केदारनाथ में तबाही मचाई थी. एक बार फिर से मौसम विभाग ने प्रदेश सरकार और एसडीआरएफ को एडवाइजरी जारी की है कि प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ साथ तेज हवाओं का चलना शुरू हो सकता है लिहाजा सभी तरह की सतर्कता बनाए रखें. इसके साथ ही कच्चे पेड़ों, बिजली के खंभों और संवेदनशील इलाकों में जाने से बचें.

गौर हो कि आज प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में आज गरज-चमक के साथ बरिश होने के आसार हैं तो वहीं, कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तो वहीं, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के बीच रहने के आसार हैं.

मौसम विज्ञान ने राज्य के नैनीताल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जैसे इलाकों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने की आशंका जताई है. वहीं, राज्य के कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. उधर, प्रदेश की राजधानी में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां आज का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमाम 21.6 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.

ये भी पढ़ें:राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली पर हरदा ने ली चुटकी, कहा- असली मुद्दों से बचते नजर आए रक्षा मंत्री

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) देहरादून के मुताबिक, 18 और 19 जून को राजधानी देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.

अगर बात करें पंतनगर की तो यहां आज का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 13.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. उधर, टिहरी में आज का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने के आसार हैं.

Last Updated : Jun 16, 2020, 11:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details