उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Weather: अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत, कोहरा बढ़ा सकता है दुश्वारी - Uttarakhand snowfall

उत्तराखंड के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. आज 31 जनवरी को मौसम विभाग ने प्रदेश के दो मैदानी जिलों में कोहरे की संभावना जताई है. इसके साथ ही आसमान साफ रहेगा और आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं.

Uttarakhand weather
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Jan 31, 2022, 8:31 AM IST

देहरादून:प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में लगातार ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के मैदानी जनपद हरिद्वार और उधम सिंह नगर में आज मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं पर पाला पड़ने की भी संभावना है.

राजधानी देहरादून में सोमवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिसके बाद धूप निकल आई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज प्रदेश में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. हालांकि, आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं. इस कारण सूरज देखने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ सकता है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 23° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7° सेल्सियस के करीब रहेंगे.

पढ़ें- मसूरी: धनौल्टी रोड पर गहरी खाई में गिरी कार, हरियाणा का प्रेस आई कार्ड मिला, रेस्क्यू जारी

मौसम खुशगवार:प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों और निचले इलाकों में कई दिनों बाद मौसम खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम के साफ होने के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं और उत्तराखंड की हसीन वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं.

आज का तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details