देहरादून: उत्तराखंड में लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग ने आज 30 जनवरी हरिद्वार और उधमसिंह नगर के लिए शीत दिवस रहने की संभावना जताई है. वहीं मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों में कई-कई पर पाला पड़ने की संभावना भी जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में शीत दिवस रहने की संभावना जताई है. इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. यहां बता दें कि मौसम विभाग न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने पर शीत लहर की घोषणा करता है.
पढ़ें-Uttarakhand snowfall : बदरी विशाल का प्रकृति ने किया श्रृंगार, नैनीताल की 'सफेद चादरों' से पर्यटक रोमांचित
मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद है. इस दो दिनों में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं मैदानी जिलों में कई जगहों कोहर और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. अगले हफ्ते प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना भी है.
गौरतलब है कि बर्फीली हवाएं सर्दी बढ़ा रही हैं. उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर तेज हो गया है. पहाड़ों की बर्फीली हवाएं चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से मैदानी इलाकों में अपना असर दिखा रही हैं. इससे शीतलहर के साथ ही रात में पारा कम होने लगा है और सुबह के समय नदियों के आसपास घना कोहरा छाया रहता है.