उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Weather Report: अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं, जानें अपने शहर के मौसम का ताजा हाल - उत्तराखंड का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. हालांकि, उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा.

UTTARAKHAND WEATHER
उत्तराखंड मौमस

By

Published : Jan 27, 2022, 7:01 AM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. इस कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप लोगों के लिए अब आफत बन गया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड में मौसम शुष्क रहेगा. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भाग विशेषकर हरिद्वार और उधमसिंह नगर जनपद में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.

साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के कुछ स्थानों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है. उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के कुछ पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने माना 16 सीटों पर पार्टी कमजोर, अमित शाह करेंगे डो-टू-डोर कैंपेन, जानें दिनभर की चुनावी हलचल

गौरतलब है कि उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते ठंड बढ़ गई है. इसके अलावा, आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 18°C तथा 8°C के बराबर रहेंगे.

इन जगहों में ये रहेगा तापमान-

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details