देहरादूनःउत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. इस कारण मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप लोगों के लिए अब आफत बन गया है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी हो सकती है.
साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जताते हुए चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के कुछ स्थानों में शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भाग विशेषकर हरिद्वार तथा उधमसिंह नगर जनपद में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.