देहरादूनःउत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है. इसी के तहत आज पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा या बर्फबारी हो सकती है. 2,000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने पूर्वानुमान जताते हुए चेतावनी जारी की है कि देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा/बर्फबारी की संभावना है. प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं शीत लहर की संभावना है.