देहरादूनःउत्तराखंड में आज मौसम का मिजाज बदला रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा या बर्फबारी होने की आशंका है. इसके अलावा राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. 3 हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.
गौरतलब है कि प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने सुबह मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 21°C और न्यूनतम तापमान 07°C के लगभग रहेगा.