उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Weather Report: कोहरे की चपेट में मैदानी जिले, पहाड़ में खिली धूप - उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क

उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई जा रही है. इससे लोगों को जरूर राहत मिलेगी. हालांकि, मैदानी इलाकों में कोहरे की वजह से लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है.

Uttarakhand Weather
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Jan 17, 2022, 6:34 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिलों में मध्यम कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला भी पड़ सकता है.

गौर हो कि प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. कई जिलों में रात के पारे में आ रही गिरावट के चलते हल्की ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने के साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने सुबह मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 08°C के लगभग रहेगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में 22 जनवरी तक बढ़ाया गया नाइट कर्फ्यू, स्कूल भी रहेंगे बंद

वहीं, बीते दिनों हुई बारिश और बर्फबारी से पहाड़ी जिलों में ठंड का प्रकोप जारी है. हालांकि, आज मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पहाड़ी जिलों में धूप खिलने की संभावना है. जबकि, मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा.

इन जगहों में ये रहेगा तापमान-

इन स्थानों पर ऐसा रहेगा तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details