उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड का मौसम: देहरादून समेत अनेक जिलों में देर रात से हो रही बारिश, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड का मौसम सर्द बना हुआ है. देर रात से ही देहरादून समेत राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश जारी है. ठंड लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 11 जनपदों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई थी. संभावना सही साबित हुई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.

weather
weather

By

Published : Jan 8, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 9:34 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश भर में ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज ( शनिवार, 8 जनवरी) उत्तराखंड राज्य के जनपदों के अधिकांश स्थानों में बरिश और बर्फबारी हो सकती है. पूर्वनुमान सही साबित हुआ. देर रात से ही राजधानी देहरादून समेत अनेक जिलों में बारिश जारी है. वहीं, 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ ओलावृष्टि व बिजली चमकने की आशंका है. इन सभी 11 जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

पढ़ें:सुरकंडा और धनौल्टी में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. राजधानी में बारिश और गरज के साथ ओलावृष्टि व बिजली चमकने की आशंका है. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं, आज मसूरी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

बता दें कि, बीते दिन टिहरी जनपद के धनौल्टी और सुरकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिसके बाद यहां की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. आलूफार्म, इकोपार्क, बुरांशखंडा, सुरकंडा की ओर पर्यटकों ने रुख करना शुरू कर दिया है. बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं.

इन जगहों में ये रहेगा तापमान-

इन जगहों में ये रहेगा तापमान.
Last Updated : Jan 8, 2022, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details