देहरादून:प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से सर्दी बहुत बढ़ गई है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज ( शुक्रवार, 7 जनवरी) उत्तराखंड राज्य के जनपदों के कुछ स्थानों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं, आज मसूरी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.
पढ़ें:पहाड़ों की रानी में दोपहर बाद बदला मौसम, धनौल्टी में शुरू हुई बर्फबारी