उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Weather Update: पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, जानिए अपने शहर का तापमान - उत्तराखंड मौसम न्यूज

मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के कहीं-कहीं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.

weather
weather

By

Published : Jan 6, 2022, 6:33 AM IST

देहरादून:प्रदेश में कपकपाती ठंड और बर्फीली हवाओं का सितम जारी है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड से एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज ( गुरुवार, 6 जनवरी) उत्तराखंड राज्य के कहीं-कहीं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 2200 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.

मौसम विभाग के अनुसार, आज राज्य के मैदानी क्षेत्रों में विशेषकर उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कोहरा रहने की संभावना है. इसके अलावा राज्य में कहीं-कहीं शीत दिवस की स्थिति रहने की संभावना है. जिससे देखते हुए विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि, बीते दिन चकराता की ऊंची पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. ऐसा लग रहा था मानों पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ ली हो. चारों ओर बर्फ ही बर्फ दिखाई दिया. चकराता पहुंचे पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, किसान और होटल व्यवसायी भी बर्फबारी से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

पढ़ें:चकराता की पहाड़ियों पर सीजन की पहली बर्फबारी, लोखंडी में उमड़ा पर्यटकों का हुजूम

मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. देहरादून में आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं, आज मसूरी में अधिकतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.

इन जगहों में ये रहेगा तापमान-

इन जगहों में ये रहेगा तापमान.

ABOUT THE AUTHOR

...view details