देहरादून:प्रदेश में कपकपाती ठंड और बर्फीली हवाओं का सितम जारी है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड से एक बार फिर जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. ठंड लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज (सोमवार, 3 जनवरी) उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा राज्य के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों विशेषकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कोहरा रहने की संभावना है.
बता दें कि, उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश, बर्फबारी और शीतलहर के चलते ठंड में तेजी आने लगी है. ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून में मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. लेकिन सुबह के समय कुहासा रहने की संभावना है.