देहरादून: उत्तराखंड में नए साल में लोगों को ठंड सताने वाली है. पूरे उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज (शनिवार, 1 जनवरी) उत्तराखंड के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में पाला पड़ने की संभावना है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के अनुसार आज देहरादून में आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय कुहासा पड़ने की संभावना है. वहीं, अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा. वहीं आज मसूरी में अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3 डिग्री सेल्सियस के लगभग रहेगा.