देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख हैं. प्रदेश में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जनपदों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. जिससे कड़ाके की ठंड में इजाफा हो सकता है.
गौर कि प्रदेश में ठंड बढ़ने से ठिठुरन बढ़ गई है और लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.