देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है. ठंड की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा. 3000 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है.
पढ़ें:विजय शंखनाद जनसभा में हरीश रावत की हुंकार, बोले- एक साल में भरेंगे 28 हजार रिक्त पद