देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके ठंड पड़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है.
आमतौर पर सर्दियों में मैदानी क्षेत्रों में पाला और कोहरा बढ़ जाता है. इससे मौसम में ठंडक में भी बढ़ोत्तरी हो जाती है. ठंड बढ़ने के साथ ही लोगों के गर्म कपड़े बाहर निकल आए हैं. सुबह और शाम लोग गर्म कपड़ों में दिख रहे हैं. साथ ही ठंड से बचने के लिए लोग अलाव सेंकते दिखाई दे रहे हैं.