देहरादून:उत्तराखंड में आज फिर मौसम (Uttarakhand Weather) करवट बदल सकता है. शीतलहर चलते से कड़ाके की ठंड में इजाफा हो गया है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है. मैदानी इलाके, खासकर हरिद्वार और उधम सिंह नगर में कुछ जगहों पर कोल्ड-डे रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने हरिद्वार और उधम सिंह नगर में, मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना जताई है. साथ ही उत्तराखंड में कहीं-कहीं पाला गिरने के भी आसार हैं.
प्रदेश में मौसम के करवट बदलते ही ठंड में इजाफा हो गया है. पहाड़ों में कुछ स्थानों पर तापमान गिरने के कारण झरने और नाले जमने लगे हैं. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट (Uttarakhand Weather Alert) जारी किया है. वहीं ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है.
पढ़ें-खटीमा को एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय की सौगात, थारू जनजाति के लोगों के साथ नाचे CM धामी