उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी, इन जनपदों में हो सकती है बर्फबारी - उत्तराखंड में ठंड का कहर जारी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बर्फबारी (snowfall in Uttarakhand) की संभावना जताई गई है. साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना है.

TODAY WEATHER REPORT OF UTTARAKHAND
उत्तराखंड मौसम

By

Published : Dec 12, 2021, 6:54 AM IST

Updated : Dec 12, 2021, 9:01 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ठंड बढ़ने के साथ ही पर्वतीय इलाकों में तापमान में खासी गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून (Meteorological Center Dehradun) के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में भारी बर्फबारी (snowfall in Uttarakhand) की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही सभी जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाना शुरू कर दिया है.

बीते दिनों चमोली जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हुई, बर्फबारी के बाद अब निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. निचले स्थानों पर ठंड से बचने के लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों को अलग-अलग स्थानों में अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें, पिछले दिनों चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हुई बर्फबारी के बाद निचले इलाकों घाट, पीपलकोटी, जोशीमठ और पोखरी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. सुबह और शाम चलने वाली शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है.

पढ़ें- साप्ताहिक राशिफल: जानिए इस सप्ताह कैसे रहेंगे आपके सितारे

उधर, हरिद्वार से व्यापार के सिलसिले में गोपेश्वर पहुंचे व्यापारी का कहना है कि नगरपालिका की ओर से नगर क्षेत्र में कहीं भी अलाव या लकड़ियों की व्यवस्था नहीं की गई है. लोग खुद अपने संसाधनों से ठंड से निजात पाने की कोशिश कर रहे हैं.

चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का कहना है कि ठंड को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अलग-अलग हिस्सों में अलावा की व्यवस्था करने को कहा गया है. साथ ही रैन बसेरों को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं.

इन जगहों में ऐसा रहेगा तापमान-

इन जगहों में ये रहेगा तापमान.
Last Updated : Dec 12, 2021, 9:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details