देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही राज्य के ज्यादातर पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह-शाम पाले और मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगा रहेगा. जिससे ठिठुरन बढ़ गई है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और घाटी वाले इलाकों में बादल छाए रहने से पारा तेजी से लुढ़का है.
वहीं मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड़ के सभी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. उत्तराखंड में बदलते मौसम (today weather report of uttarakhand) के साथ लगातार ठंड में इजाफा हो रहा है. इसके साथ ही जिलों में सुबह-शाम शीतलहर चल रही है. वहीं, ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव जलाना शुरू कर दिया है.